Union Bank Me Aadhaar link kase kare

UBI link Aadhar Online Ghar Par Kase kare❗



  • आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की कैसे घर बैठे Bank account में Aadhar card number link कर सकते है, इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट में घर बैठे Aadhar card number link करने का आसान तरीका बताने वाले है। हम बिना बैंक जाए, अपने घर से ही आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक कर सकते है, शायद ये आप भी जानते होंगे लेकिन कैसे करते है ये आपको पता नहीं होगा। कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Bank account में Aadhar card number link करने की पूरी Process step by step बताने वाले है।
  • Follow steps : 
1– सबसे पहले यहाँ  क्लिक करे या फिर निचे दिए हुए लिंक पर जाए !
Visit  here  : Link Aadhaar Number to Account Number


2– अब एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे !

3– फॉर्म इस तरह होगा, इसमें सभी जानकारी भरना आवश्यक है, जैसे – Union bank account details, Aadhar details and Contact details, email id etc.
 
4– इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे ! वहां इंट्रक्शन फॉलो करे !


5– फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके Aadhaar status की जानकारी आपके मोबाइल मिल जायेगी ! और जल्द ही आपके Union Bank Of India के Account में आपका Aadhaar Number Link हो जाएगा।

                                  {  Note  } 
  • इस ऑनलाइन फार्म को भरने के 3 से 4 के अन्दर आपके बैंक को आधार से लिंक कर दिया जायेगा ! 

Post a Comment

0 Comments